
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक और धरना प्रदर्शन स्थानीय कम्पनी बाग में संगठन प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें शहर की चरमराई यातायात व्यवस्था तथा सावरकर चौक, घंटा घर, ब्याना नाला, मवेशी बाजार, इलाईट चौराहा, गल्ला मंडी समेत लगभग पूरे शहर की सड़कों पर आये दिन लगने वाले जाम आदि जनसमस्याओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गईबुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि ललितपुर की यातायात पुलिस अपनी ड्यूटी पूरी गंभीरता से नहीं निभा रही है अभी लगभग दो माह पहले नये पुलिस कप्तान के आगमन पर कुछ दिनों तक यातायात व्यवस्था कुछ ठीक तरह से चली लेकिन अभी कुछ दिनों से शहर की यातायात व्यवस्था फिर टांय टांय फिस्स हो गई उन्होंने कहा कि सड़कों पर अवैध तरीके से दोपहिया और चौपहिया वाहन रखे रहने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है अतिक्रमण भी जाम का बड़ा कारण है यातायात पुलिस केवल रस्म अदायगी करते हुए कागजों पर ही अपनी ड्यूटी निभा रही है.
ललितपुर शहर के मध्य से निकली शहजाद नदी पर बना अंग्रेजों के जमाने का पुल काफी जर्जर हो चुका है इसको ऊंचा और चौड़ा करने की बहुत आवश्कता है थोड़ा सा आवागमन का लोड बढ़ने पर यहां अक्सर जाम लग जाता है बिल्कुल ठीक यही स्थिति झासी रोड पर स्थित ब्याना नाला के अस्थाई कच्चे पुल की है यहां इस रोड पर गल्ला मंडी, इलाईट चौराहा तथा कई महत्वपूर्ण सरकारी ऑफिस बैंक तथा व्यवसायिक परिसर मौजूद हैं जिस कारण आवागमन का काफी लोड रहता है इसी वजह से यहां दिन भर में कई बार जाम लगता रहता है इन सभी मांगों को लेकर बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं ने कम्पनी बाग में दो घंटे का धरना प्रदर्शन भी किया इस दौरान राजमल बरया,पुष्पेन्द्र शर्मा, जगदीश कुशवाहा आदि मौजूद रहे
झाँसी न्यूज़ डेस्क