Samachar Nama
×

Jhansi  मोठ में सोते रहे परिजन और लाखों का माल ले उड़े चोर
 

Durg  जिला अस्पताल से सिलेंडर चुरा कर एटीएम काटे थे मेवात गैंग के चोर, हुडको के दो और बोरसी के एक एटीएम में की थी चोरी


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र के गांव अहरौली में बीती देर रात बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया. बालू के ढेर पर चढ़कर घर में दाखिल हुए चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों रुपये नगद लेकर चंपत हो गए. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी ह्रै.

गांव अहरौली निवासी भगवान सिंह यादव किसान व पशुपालक हैं. बीती रात वह पत्नी संतोषी व बेटे के साथ पशुओं के बाड़े के करीब सो रहे थे. मकान के पहले दरवाजे के बगल की दीवार के पास बालू ढेर लगा था. यहां से चुपके से कच्ची दीवार फांदकर अज्ञात चोर घुस गए. इसके बाद उन्होंने वहां रखी अलमारी व संदूक का लॉक तोड़ा. उसमें रखा एक तोला के दो सोने के मंगलसूत्र, तीन जोड़ी चांदी की पायलें, तीन जोड़ी चांदी के बिछिया एक एक भर, एक चांदी की चूड़ी ढाई तोला तथा 20 हजार रुपये नकद लेकर चंपत हो गए. सुबह जब वह नींद जागे तो मकान का सामान इधर-उधर देख दंग रह गए. चोरी की खबर से गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. तहरीर मिलने पर जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

दहेज उत्पीडन का केस दर्ज कराया
बरुआसागर थाना क्षेत्र में दहेज में दो लाख रुपये की डिमांड पूरी न होने पर महिला को पीटकर घर से निकाल दिया. यह आरोप पीड़िता ने लगाए हैं. वहीं पुलिस ने पति समेत चार के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मातवाना निवासी संतोषी उर्फ खुशी की शादी 2016 में 9 दिसंबर को सनौरा निवासी डॉ. अमित उर्फ कृष्णकांत रायकवार बेटा मुकुन्दीलाल के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराली दो लाख रुपये और लाने की मांग करने लगे. पीड़िता ने आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर इन लोगों ने मारपीट की. वहीं थाना प्रभारी अजमेर सिंह की मानें तो पति अमित, जेठ सुनील, जेठ गौरीशंकर, देवर भूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story