Samachar Nama
×

Jhansi  बारिश में जलभराव न हो, नालों की कराई जाए सफाई
 

Pulwama जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश, भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बाधित


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बारिश में जलभराव की समस्याओं को लेकर  नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने मेंहदीबाग व पठौरिया, थापकबाग तक नालों का निरीक्षण किया. इस दौरान अतिक्रमण व गंदगी पर सम्बंधित अफसरों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये. कहा, हर हाल में जलभराव की समस्या न हो,

इसको लेकर नाले-नालियों को तली से सफाई कराये. आंतियातालाब से निकलने वाले नाले में कचरे से पटा देख सफाई के आदेश दिये. लोगों ने आरोप लगाया मन्दिर के पीछे आंतियातालाब की खाली भूमि पर भराव कराकर अतिक्रमण किया जा रहा है, आंतियाताल का नाला बन्द हो जायेगा. नगर आयुक्त ने भूमि की पैमाइश कर आख्या मांगी. नाले के डायवर्जन के सम्बंध में चीफ इंजीनियर एवं सीएण्डडीएस के अभियन्ताओं से विस्तृत जानकारी मांगी वही रूट से नाला निर्माण का , निरीक्षण किया. आदेश दिये कि कार्य समय के अंदर हो सके, जल्द निविदा निकालने की कार्रवाई करे. आंतियातालाब पर दुकानदारों द्वारा पुराने नाले पर अतिक्रमण देखकर कहा कि जगह-जगह चैम्बर बनवाये साथ अतिक्रमण हटवाये. यूपी ग्रामीण बैंक के बाहर स्थित नाले में कूडा देख सफाई कराने के आदेश दिये. उन्होंने पूछा, आंतिया तालाब के सामने के मार्ग से मिशन कम्पाउण्ड की ओर जाने वाले मार्ग पर मेंहदी गार्डन, राधिका मण्डपम, सिद्धेश्वर मन्दिर से पठौरिया की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित विवाहधरों पर व्यावसायिक टैक्स लगाया जा रहा है अथवा नहीं. पठौरिया नाले का निरीक्षण के दौरान नाले के बगल में अतिक्रमण पर नाले की पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिये. पठौरिया स्थित रामराजा किराना स्टोर द्वारा सड़क पर अपनी दुकान बढ़ाकर अतिक्रमण करने पर जुर्माना वसूलकर अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिये. पठौरिया से थापकबाग जाने वाले गली में नालियां भरी व गन्दगी पायी गई. थापक बाग स्थित नाले में काफी कूडा व शिल्ट पायी गई. नगर आयुक्त ने जेसीबी से नाला सफाई व बंद नाले को खुदवाने के आदेश दिये. थापकबाग में सेकेण्डरी कूडा प्वांइट पर कूडा डला देख डोर-टू-डोर कम्पनी के मैनेजर को सफाई कराने व आगे से कचरा न मिलने पर पैनाल्टी लगाने के कहा. मुख्य अभियन्ता/नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि बरसात में जिन स्थलों पर जल-भराव होता है. वह सभी नाले-नालियों की प्रत्येक दशा में 10 जून तक सफाई कराया जाये.

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story