Samachar Nama
×

Jhansi  मालवा एक्सप्रेस के पहिए से निकला धुंआ

सडक पर दौडती कार पर अचानक गिरी बिजली, फिर निकलने लगा गाडी से धुंआ, तो बचाने दौड पडा पुरा मोहल्ला

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मालवा एक्सप्रेस का पहिए से निकल रहे धुंआ से गाड़ी सेक्शन में  मिनट तक खड़ी रहीं. झांसी से निकलने के बाद जखौरा स्टेशन से पहियों के नीचे धुंआ व र्दुगन्ध आने लगी थी. चालक ने देलवारा से पहले गाड़ी रोककर जांच की. पहिए के नीचे से धुंआ निकलता देख ड्राईवर गाड़ी को देलवारा स्टेशन तक खींचकर ले गया. इस कारण तीन एक्सप्रेस गाड़ियां लेट हो गई.

कटरा से चलकर डॉ अम्बेड़कर नगर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस सुबह वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से निकलकर ललितपुर जा रही थी. रास्ते में जाखौरा स्टेशन से निकलते ही देलवारा के बीच कोच के नीचे से जलने की बदबू के कारण ट्रेन चालक ने गाड़ी को किलोमीटर नम्बर 1051/13 पर रोक लिया. सुबह 5 बजे गाड़ी रोकने के बाद चालक ने जांच की तो देखा तो रियर एसएलआर के आगे वाले कोच के पहियों से धुंआ निकल रहा है. इसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को देते हुए स्टेशन मास्टर को दी. चालक ने किसी प्रकार गाड़ी को देलवारा स्टेशन तक लाए. जहां सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर फायर उपकरणों का प्रयोग किया. गाड़ी की जांच के बाद उसे आधा ष्घंटे की देरी से रवाना किया जा सका. मालवा एक्सप्रेस के सेक्शन में खड़ा होने के कारण उक्त रूट से निकलने वाली पाण्डचेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 मिनट, अमृतसर से मुम्बई जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस व कुरुक्षेत्र से चलकर खजुराहो जाने वाली गीताजयंती एक्सप्रेस 15- 15 मिनट खड़ी रहीं.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

.

Share this story