Samachar Nama
×

Jhansi  आग लगने से  दुकानें जलकर राख

Bharatpur परिवार के लोगों को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग : घरेलू विवाद में मां और भाई को पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, दोनों झुलसे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बरुआसागर थाना क्षेत्रान्तर्गत कंपनीबाग स्थित खेत किनारे  तड़के बिजली के शॉर्ट सर्किट से  दुकानों और गुमटियों में भीषण आग लग गई. धुआं और आग की लपटों से पूरा इलाका दहल उठा. वहीं दमकल कर्मियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई. लेकिन, तब तक फर्नीचर, प्लास्टिक, किराना, जूता-चप्पल की दुकानों में रखा करीब 60 से 70 लाख का माल जलकर राख हो चुका था. हालांकि आग से कोई हताहत होने की खबर नहीं है.

बरुआसागर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू विश्वकर्मा की फर्नीचर, किशोरी कुशवाहा प्लास्टिक, अनुराग अग्रवाल उर्फ कल्लू की जूता-चप्पल, विजय रायकवार की परचून-किराना, अशोक कुशवाहा फोटो स्टूडियो सहित अन्य गुमटियों में खेत किनारे दुकानें थीं.  तड़के करीब ढाई बजे अचानक धर्मेंद्र की दुकान सुलग उठी. इसके बाद एक के बाद एक  दुकानों-गुमटियों में आग लग गई. इससे पहले कि लोग नींद से जागते तब तक आग ने उग्र रूप ले लिया. लोगों ने अपने साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया तो वह और भड़क गई. सूचना आईपीएस प्रशिक्षु अंतरिक्षक जैन, सहायक थाना प्रभारी दिनेश कुरील पुलिस बल के साथ पहुंचे. मौके पर दो दमकल गाड़ियां बुलाई गई. चारों तरफ से आग पर पानी की बौछार की गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझी. लेकिन, तब तक भारी नुकसान हो चुका था. कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है. सहायक पुलिस अधीक्षक अंतरिक्ष जैन ने बताया कि लगाए गए अरोपों के बाद कैमरों को खंगाला गया है. पूछताछ की जा रही है. अब तक की गई पड़ताल में शॉर्ट सर्किट मुख्य वजह सामने आ रही है.

चीख-पुकार के बीच हुई सुबह  तड़के कंपनी बाग स्थित खेतों किनारे दुकानों-गुमटियों में आग ने खूब तांड़व किया. न सिर्फ इसमें करीब 70 लाख रुपए का फर्नीचर, जूता-चप्पल, किराना-परचून, फोटो स्टूडियो, प्लास्टिक सहित अन्य माल जलकर राख हो चुका था. बल्कि दुकानदारों के अरमान भी झुलस गए.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story