Samachar Nama
×

Jhansi  पुरातात्विक नवागढ़ तक चलायी जाएं रोडवेज बसें
 

1600 नई इलेक्ट्रिक बसें


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नवागढ़ से झांसी के लिए एक वर्ष से बंद पड़ी लोहिया बस को फिर से चालू करने के लिए नवागढ़ तीर्थक्षेत्र कमेटी व ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन (आरएम) क्षेत्रीय प्रबन्धक झांसी संतोष कुमार को ज्ञापन भेजा. जिसमें क्षेत्र की महत्ता और यहां आने वाले सैलानियों को हो रही समस्या से अवगत कराया.

ज्ञापन में बताया गया कि महरौनी विकासखंड स्थित सौंजना के पास सुप्रसिद्ध प्रागैतिहासिक तीर्थक्षेत्र नवागढ़ स्थित है. झांसी से नवागढ़ के लिए लोहिया ग्रामीण बस सेवा शुरू की गयी थी, लेकिन कुछ वर्षों से यह बस सेवा बंद पड़ी है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग इलाज के लिए ना तो जिला मुख्यालय पहुंच पा रहे और न ही बच्चे पढ़ने के लिए महरौनी, ललितपुर पहुंच पाते हैं.
बस के अभाव में राष्ट्रीय जैन तीर्थ क्षेत्र नवागढ़ में श्रद्धालुओं का आना जाना कम हो गया है. इस लिए झांसी से नवागढ़ के लिए एक बस का संचालन अति आवश्यक है. झांसी में आरएम को ज्ञापन देने वालों में नवागढ़ तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री वीरचन्द्र जैन नेकौरा, उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन झांसी, एडवोकेट संदीप कुमार जैन सौंजना आदि शामिल रहे.
ज्ञापन पर प्रागैतिहासिक तीर्थक्षेत्र नवागढ़ के महामंत्री वीरचन्द्र जैन, अध्यक्ष एडवोकेट सनत जैन ललितपुर, अशोक जैन, डा. सुनील संचय आदि अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं. ज्ञापन सौंपने वालों के अनुसार किसी क्षेत्र में परिवहन पर रोक लगाने से उस क्षेत्र का विकास तो प्रभावित होता ही है साथ ही वह क्षेत्र अन्य क्षेत्रों से कट कर भी रह जाता है.
अव्यवस्था से धूमिल हो रही शासन की छवि
नवागढ़ तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री वीरचन्द्र जैन नेकौरा ने बताया कि बस की सुविधा नहीं होने से नवागढ़ आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी और ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है. समस्या के समाधान नहीं होने से शासन की छवि धूमिल हो रही है.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story