Samachar Nama
×

Jhansi  फार्म हाउस में मिला रिटायर कर्नल का शव

Kullu भुंतर में ब्यास नदी से मिली छात्रा का शव : मंगलवार की शाम जिया पुल से कूदी थी छात्रा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव गुलारा में रिटायर कर्नल का शव फार्महाउस के अंदर बाथरूम के गेट पर मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

गाजीपुर के थाना नोनहरा के खालिसपुर गांव के रहने वाले सीके सिंह (62) कई साल पहले अंबाला कैंट से कर्नल पद से रिटायर हुए थे. वह कई महीनों से चिरगांव के गांव गुलारा स्थित अपने फार्महाउस में अपने रिश्तेदार के साथ रहते थे. वह बीपी और शुगर के मरीज थे. उनकी पत्नी प्रमिला सिंह और बच्चे दिल्ली में रहते हैं. बीते रोज वह घर में अकेले थे. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. वह वहीं गिर पड़े. परिजनों ने फोन किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. बीते रोज एक कोरियर वाला आया उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई आहट नहीं हुई. उसने यह जानकारी पास मेंस्थित एक ढाबा पर दी. वहां से कुछ लोग जब फार्महाउस पर पहुंच तो देखा कि उनका शव बाथरुम के गेट पड़ा है. सूचना पर चिरगांव पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने तुरंत परिजनों को खबर की. मृतक के रिश्तेदार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामा सीके सिंह कर्नल पद से रिटायर हुए थे. वह बीमार रहते थे. जिससे आशंका जताई जा रही है क उनकी तबीयत खराब हुई होगी. जिससे वह गिर पड़े और उठ नहीं सके. थाना पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है.

गुलारा स्थित अपने ही फार्महाउस में रिटायर्ड कर्नल का शव बाथरूम के गेट पर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. वह फूट-फूटकर रो पड़े. लोगों की मानें तो वह 14  को घर पर अकेले थे.

बढ़वार झील लबालब होगी

विधायक जवाहरलाल राजपूत कस्बा गुरसरांय पहुंचे. उन्होंने सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का गुणगान किया. कहा, क्षेत्र में चिरगांव से गरौठा, मोठ समथर पंडोखर, दमोह सिकन्दरा, खिरिया घाट का पुल का काम तेजी से चल रहा है. सड़क किनारे अतिक्रमण पर भी शीघ्र कार्रवाई होगी. बेताब नहर से बढ़वार झील तक नहर खोदी गयी है उससे झील लबालब हो जाएगी. इस दौरान नेहील सिघई रामेश्वर दयाल अग्रवाल ,ललित पटेल,रामजी कैलास प्रकाश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags