Samachar Nama
×

Jhansi  ट्रेन से लाखों के गहने व नगदी से भरा पर्स चोरी

Bilaspur बस में चढी महिला के पास से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   तमिलनाडु एक्सप्रेस के एसी कोच में लाखों के गहने व नगदी से भरा महिला का पर्स चोरी हो गया. वहीं आंध्र प्रदेश एकसप्रेस में यात्रा के दौरान युवती का पर्स चोरी हो गया. जीआरपी ने यात्रियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

तमिलनाडु एक्सप्रेस के एसी कोच नम्बर बी-3 की सीट नम्बर 41 पर मनीष पत्नी व बेटे आशुतोष खरे के साथ नई दिल्ली से नागपुर के लिए यात्रा कर रहे थे. मनीष की माने तो रास्ते में परिवार ने खाया खाया और सीट पर सो गए. झांसी स्टेशन पर जब आंख खुली तो देखा पत्नी का पर्स चोरी हो गया. पर्स में  ग्राम सोने का हार व 10 ग्राम सोने का लटकन के अलावा  हजार की नगदी व अन्य सामान रखा था. वहीं उत्तराखण्ड के कॉठवाडा निवासी साक्षी पाण्डेय पुत्री सुभाष चन्द्र परिवार के साथ 10 फरवरी को आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के आरक्षित कोच नम्बर एस-2 की 14 नम्बर सीट पर भोपाल से नई दिल्ली की यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान रात में उसका पर्स चोरी हो गया. पर्स में 00 रुपए नगद व मोबाइल फोन सहित अन्य सामान रखा था.

 

मुकदमा वापस न लेने पर पति ने दी जान की धमकी

कोर्ट में तारीख पर गई विवाहिता के साथ पति ने गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी. महिला का आरोप है कि पति मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया.

लालकुर्ती सदर बाजार में रहने वाली रितू यादव पुत्री राजकुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति प्रवीण यादव निवासी इन्द्रपुरी राजेन्द्र नगर दिल्ली से विवाद चल रहा था. कोर्ट में मुकदमा चलने के कारण 6  को उसकी तारीख थी. वह व उसका पति कोर्ट में तारीख पर आए थे. तारीख के बाद वापस लौटते समय पति ने उसे अकेला पाकर पीछा कर गाली-गलौंज करने लगा. और गर्दन पर हमला कर मारपीट करने लगा. महिला का आरोप है कि पति प्रवीण ने मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

.

Share this story