
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क महरौनी-नाराहट मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग उप्र सरकार के केबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के हाथों होगा. वह 02 अरब करोड़ 91 लाख 56 हजार रुपये की कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. इसके लिए जिला परिषद विद्यालय नाराहट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया.
महरौनी से नाराहट होते हुए गौंना में सागर ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क जनपद की व्यस्ततम् सड़कों में से एक है. इस पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आना जाना लगा रहता है. लंबे समय से यह सड़क बेहद खराब हो गयी थी. जिसकी वजह से वाहन चालकों व राहगीरों को समस्याएं हो रही थीं. ऐसे में सड़क निर्माण की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही थी. विधानसभा महरौनी होने के कारण लोग राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ व क्षेत्रीय भाजपा नेताओं से इस संबंध में सवाल करने लगे थे. जिसके बाद राज्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी अफसरों से इस सड़क के चौड़ीकरण व पुनर्निमाण का प्रस्ताव बनवाया और कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सड़क निर्माण का आग्रह किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एनएच-44 गौंना तिगड्डा से नाराहट होते हुए महरौनी के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 01 अरब 07 करोड़ 38 लाख 72 हजार की स्वीकृति प्रदान की थी. इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने को लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ललितपुर आ रहे हैं. नाराहट स्थित जिला परिषद विद्यालय में बाकायदा 10.30 बजे एक कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें इस मार्ग को मिलाकर 02 अरब करोड़ 91 लाख 56 हजार रुपये की कुल 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा.
झाँसी न्यूज़ डेस्क