Samachar Nama
×

Jhansi  पटाखा फोड़ने पर विवाद ईंट से युवक का सिर फोड़ा

Thane विवाद के मुद्दे पर कसारसिरसी ऊपरी तहसील; याचिकाकर्ता को पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  टाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में तीन युवको ने ईट व पत्थर से हमला कर एक युवक को लहूलुहान कर दिया. सिर में गम्भीर चोट पहुंचने से अचेत हुए युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ला में रहने वाले आशीष सोनी पुत्र वृंदावन सोनी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि 13 नवम्बर की शाम करीब सात बजे उसका छोटा भाई यश सोनी मोहल्ले में पटाखे फोड़ रहा था. इसी दौरान अल्तमस, सैफान, दानिश अपने साथ कुछ साथियों संग आया तो पटाखे चलाने का विरोध किया. यह सुनकर मोहल्लेवासियों ने उक्त तीनों का विरोध किया. इसी बीच तीनों युवकों की यश से कहां-सुनी हो गई. झगड़ा होने पर तीनों ने ईट व पत्थर से यश पर हमला कर दिया. इससे उसका सिर फूट गया. आशीष का आरोप है कि तीन उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. लहूलुहान अवस्था में परिजनों ने यश को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.


जुआ खेलते चार पुलिस के हत्थे चढ़े
कोतवाली पुलिस ने चार जुआरियों को पकड़कर उनके पास से 3740 रुपये बरामद कर लिए. पुलिस को सूचना मिली थी कि सागर गेट अंदर स्थित एक मकान के समीप कुछ लोग जुआ खेल रहे है. कोतवाली थाना पुलिस ने खारा कुंआ मोहल्ले में पुरुषोत्तम झां के मकान के समीप चल रहे जुआ के फड़ पर छापमारी करते हुए चार जुआरियों को पकड़ लिया. पुलिस की माने तो जुआ खेल रहे सागर गेट अंदर रहने वाले पुरुषोत्तम झां, अर्जुन रायकवार, नंदू रायकवार व खरौआ मोहल्ला निवासी सुनील तिवारी को पकड़ लिया. उनके कब्जे से पुलिस ने 3740 रुपये बरामद किए.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags