
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क थाना टोडीफतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत गांव लिधौरा में दरवाजे का कुंदा काट रहे युवक का गला ग्रांडर मशीन स्लिप होने से कट गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
गांव लिधौरा निवासी कालीचरण अहिरवार (30) बेटा पन्नालाल अहिरवार ग्रांडर मशीन से लोहे की एंगिल व तार काटने का काम करता था. वह घर पर ही मशीन से दरवाजे का कुंदा काट रहा था. तभी अचानक लोहे से स्लिप कर मशीन उस पर गिर गई. इससे पहले कि वह समझा पात, मशीन का ब्लेड तेजी से उसके गले पर चल गया. जिससे उसका गला कट गया. वहीं घटना के बाद वह छटपटा उठा और लहूलुहान हो गया. उसकी यह हालत देख परिवार में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में वह मदद को दौड़े. शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए. लोगों ने किसी तरह मशीन को बंद किया. लेकिन, तब तक कालीचरण की मौत हो चुकी थी. जिससे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना का जायजा लिया. थाना प्रभारी अनुराग अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अब तक की गई पड़ताल में यही सामने आया है कि मशीन से गला कटने से उसकी मौत हुई है.
खुदकुशी की बात सामने नहीं आई है. बहरहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिर भी, परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
लिधौरा में बेटों के सिर से उठा पिता का साया
गांव लिधौरा में हुई सनसनी खेज घटना के बाद वहां मातम पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो बेटे हैं. उसकी मौत के बाद उनके सिर से पिता का साया उठ गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
झाँसी न्यूज़ डेस्क