Samachar Nama
×

Jhansi  खेत जा रहे किसान को रौंद कर भाग निकला वाहन

Indore चालकों की जल्दबाजी में जिंदगी को रौंद रही गाड़ियों की तेज स्पीड, जिन स्थान को ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया, वहां लगातार हो रहे हादसे
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर गांव करगुवां के पास सर्विस रोड से पैदल जा रहे वृद्ध किसान को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में उनकी मौत हो गई. जिससे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
गांव करगुवां निवासी चंद्रप्रकाश राजपूत (65) किसान थे.  दोपहर घर से खाना खाकर खेत पर जा रहे थे. जैसे ही हाइवे किनारे बनी सर्विस सड़क पर पहुंचे, तभी पीछे तेज गति से आ रहा अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वह उछलकर दूर गिरे और वाहन की चपेट में आ गए. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े. वहीं परिजन फूट-फूटकर रो पड़े. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. राहगीरों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया. वहीं रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. थाना प्रभारी चिरगांव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है.

तेज आवाज के बाद मच गई चीख-पुकार
गांव करगुवां सर्विस सड़क पर  दोपहर हुए हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. ग्रामीणों की मानें तो तेज आवाज हुई और चीख-पुकार मच गई. करीब आकर देखा तो वृद्ध चंद्रप्रकाश घायल अवस्था में पड़े. सिर पर गंभीर चोट थी. खून बह रहा था. दूर तक घिसटने के निशान थे. परिजनों को खबर की गई तो वह बिलख पड़े.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story