उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बरुआसागर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ. - की दरमियानी रात झांसी-खजुराहो एनएच पर संकरी पुलिया के पास बेकाबू कार डिवाइडर तोड़ते हुए पद यात्री को कुचलकर हैवी वाहन में चपेट में आकर करीब 10 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई. हादसे में कार चालक समेत दो की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
झांसी-खजुराहो एनएच पर बीती देर रात एक युवक पैदल संकरी पुलिया से निकले बरुआसागर को कट को पार कर रहा था. तभी सागर (मप्र) निवासी रोहित विश्वकर्मा (37) बेटा पूरन विश्वकर्मा कार से छतरपुर से ग्वालियर की तरफ जा रहे थे. तभी उनका संतुलन बिगड़ गया. कार सामने जा रहे युवक को कुचलती हुई डिवाइडर तोड़कर रॉंग साइड निकल गई. इसी बीच झांसी की तरफ से तेज गति से आ रहा कोई हैवी वाहन से टकरा गई. वाहन की ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखचे उड़ और वह करीब 10 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई. जिसमें कार सवार रोहित फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पैदल जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायल को कार से बाहर निकाला. उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज झांसी भिजवाया. जहां रास्ते में रोहित ने दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत ने बताया कि पैदल जा रहे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उसकी उम्र करीब 25-26 की प्रतीत होती है. आसपास के क्षेत्रों में उसका फोटो भेजा गया है. सोशल मीडिया पर भी डला गया. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिवाइडर तोड़ उल्टी साइड पहुंची कार
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क के बीचों-बीच रिलेक्टर का लोहा का एंगिल तोड़ कार डिवाइडर पार कर गई. इसके बाद झांसी की तरफ से आ रहे कोई हैवी वाहन से भिड़ गई. लोगों की मानें तो कार टक्कर लगने के लिए पलटी खाते हुई खाई में गिरी और फिर पलट गई.
टक्कर के बाद कार के भी उड़े परखचे
बीती रात रफ्तार के कहर का असर सुबह पग-पग पर दिखाई दिया. कार का अगला हिस्सा डेमैज हो गया. पीछे का जंफर उखड़ गया था. यही नहीं कार के शीशे टूट गए थे. रबर निकल गई थी. टूटे पार्ट्स खाई में पड़े थे. जो कदम-कदम पर रफ्तार की कहानी कह रहे थे.
झाँसी न्यूज़ डेस्क

