Jhansi ट्रेन-हादसे की जांच को पांच सदस्यीय टीम गठित, जीएम रेलवे ने गठित की टीम, कमेटी हर बिन्दु पर करेगी जांच
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क साबरमती एक्सप्रेस के भीमसेन-गोविन्दपुरी के बीच दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के लिए पांच वरिष्ठ प्रशासनिक श्रेणी(एस.ए.जी) के अफसरों की टीम का गठन किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के आदेश पर गठित की गई कमेटी पूरी घटना की जांच करेंगे. गौरतलब है कि को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे में भले ही कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मामला संदिग्ध होने के बाद खुफिया एजेंसी के साथ कानपुर एसआईटी जांच कर रही है. वहीं अफसरों की मौके पर पहुंचकर हर बिन्दु पर जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी.
वाराणसी से चलकर अहमदाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन नम्बर 19168 साबरमती एक्सप्रेस के भीमसेन-गोविन्दपुरी के बीच किलोमीटर नम्बर 1338/19-21 के बीच पटरी पर रखी भारी वस्तु इंजन के कैटिल गार्ड से टकरा गया था. हादसे में 22 कोच पटरी से उतर गए थे. हादसे की सूचना के बाद उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेन्द्र कुमार, डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा के अलावा आरपीएफ के बड़े अफसरों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी. वहीं पूरे हादसे में साजिश का संदेह होने के बाद खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई और मामले की कई स्तरों पर जांच शुरू कराई गई. कानपुर एसआईटी के साथ उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र कुमार जोशी ने पांच वरिष्ठ प्रशासनिक श्रेणी (एसएजी)के अफसरों की टीम का गठन कर दिया है. जांच टीम प्रिसिंपल चीपफ सेफ्टी अधिकारी(पीसीएसओ) के नेतृत्व में चीफ इलेक्ट्रिक लोको इंजीनियर(सीईएलई), फ्रेट चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर(सीआरएसई), चीफ ट्रैक इंजीनियर(सीटीई), चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर कम डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (सीएससी) को शामिल किया गया है. उक्त अफसरों की टीम रेलवे सम्बंधी हर बिन्दु पर जांच करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी.
पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि साबरमती ट्रेन दुर्घटना को लेकर जीएम रेलवे ने टीम के गठन के आदेश जारी कर हायर अफसरों की जांच कमेटी का गठन किया है. उक्त टीम हर बिन्दु पर जांच करेगी.
कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इकौना के मजरा निधान का डेरा निवासी युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सुबह जब स्वजन जागे तो उसका शव फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इकौना का मजरा निधान के डेरा निवासी धीरज ने रात फांसी लगा ली. परिजन सुबह जब उठे तो उसका शव कमरे के अंदर फांसी पर लटकता हुआ मिला. यह देख घर पर चीख पुकार मच गई.
झाँसी न्यूज़ डेस्क
.