Samachar Nama
×

Jhansi  पुलिस ने चार शातिर चोर दबोचे, अवैध तमंचा बरामद
 

Nainital पिता-पुत्र ने लहराया तमंचा और तलवार, अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कोतवाली मऊरानीपुर थाना पुलिस ने गांव चितावत मोड़ पर डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर चोरों को धर दबोचा. उनके पास हजारों रुपए नगद, तमंचा-कारतूस सहित अन्य माल बरामद किया है. मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे पुलिस बल के साथ गश्त पर थे. मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस गांव चितावत की मोड़ के पास पहुंची. जहां पांच लोग संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आए. इन्हें पकड़कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ की गई तो यह शातिर चोर निकले. इन्होंने कई चोरियो की घटना को अंजाम देने की बात को कबूला है. थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लोगों के पास से 21000 रुपए नगद, तमंचा-कारतूस व चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. इन्होंने अपना नाम पंकज बरार, करण वर्मा, विक्की, शिवम , अभिषेक बताया है. पुलिस पूछताछ में बताया कि गांव मुड़ारा में एक घर को निशाना बनाने की फि राक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया. सभी को जेल भेज दिया गया है.
जीआरपी के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर

जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चोर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया है. जीआरपी प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जीआरपी व आरपीएफ प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी. इसी बीच एक संदिग्ध युवक को देख टीम ने पकड़ लिया. उसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद बरामद किया. पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हरदास पुत्र महराज सिंह खंगार निवासी ग्राम बडेरा थाना पूंछ बताया. जीआरपी ने आरोपित पर कार्रवाइ कर दी है.
तमंचा-कारतूस समेत एक पकड़ा मऊरानीपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान तमंचा-कारतूस समेत एक युवक को पकड़ा है. थाना प्रभारी के अनुसारउसने अपना नाम बिजरवारा निवासी प्रकाश उर्फ छोटू बताया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story