Samachar Nama
×

Jhansi  नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन अब कम्पाउण्ड में नही ंभरेगा पानी

Thane बुधवार को ठाणे के कुछ हिस्सों में पानी नहीं है, जल नियोजन के कारण 24 की जगह 12 घंटे पानी बंद

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   शहरी क्षेत्र के वार्डों में बारिश में जलभराव की समस्या को लेकर नाला निर्माण कार्य में रेलवे रोड़ा अटका रहा है. वार्ड नम्बर 12 एवं 35 के ताज कम्पाउण्ड में हर बारिश में जलभराव से जूझ रहे वार्डवासियों की समस्या को देख नगर आयुक्त ने नगर निर्माण की पहल की है.

रेल परिक्षेत्र होने के कारण नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने इस सम्बंध में डीआरएम से वार्ता की, सहमति मिलने पर काम शुरू कराया, लेकिन एक बार फिर रेलवे ने रोड़ा अटकाने से ठेकेदार ने काम करने से हाथ खड़े कर दिए. नगर आयुक्त ने अफसरों से वार्ता कर काम में सहयोग की अपेक्षा जताई . बारिश के मौसम में जल निकासी की व्यवस्था दुरस्त न होने पर रेलवे वर्कशॉप के पास वार्ड नम्बर 12 में जलभराव होता है. वहीं वार्ड नम्बर 35 ताज कम्पाउण्ड में भी हालात कुछ इसी तरह के होने से लोग परेशान है. इस सम्बंध में पहल करते हुए नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने वार्डवासियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने नाला निर्माण का प्रस्ताव रखा था.

अफसरों के बीच सहमति बनने पर नगर निगम ने नाला निर्माण का स्टीमेट तैयार कर काम शुरू कराया, लेकिन ठेकेदार के पहुंचते ही रेलवे अफसरों ने ताज कम्पाउण्ड में खुदाई में रोड़ा अटकाते हुए आरपीएफ बुला ली. नगर आयुक्त ने आरपीएफ के सीनियर कमाण्डेंट से वार्ता कर वार्डवासियों की समस्या व डीआरएम से हुई वार्ता की और नाला निर्माण कार्य शुरू कराने के आदेश दिए है.

 

दबंगों ने युवक को पीटा, मामला दर्ज

ग्वालियर रोड स्थित पीएनटी कालोनी में दोस्तों संग खड़े युवक पर दबंगों ने हमला कर लात, घूसों व गुम्मों से पीटकर लहूलुहान कर दिया. बचाने आए दोस्तों को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी शिवम परिहार पुत्र राजू रोड पीएनटी कालोनी में दोस्त युवराज, यश व अभय के साथ खड़ा था, तभी रात करीब 9 बजे मोनू परिहर, मिथुन अहिरवार व कल्लू यादव ने लात, घूंसों व गुम्मों से पीटकर घायल कर दिया. शिवम की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

.

Share this story