Samachar Nama
×

Jhansi  तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ पल्लेदार को कुचला, मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत समथर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने गल्ला मंडी काम पर जा रहे अधेड़ पल्लेदार को कुचल दिया. हादसे में उसकी मौत हो गई. जिससे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घर में राजी-खुशी से चल रही बेटी की शादी की तैयारियां भी गम में बदल गई. हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

गांव बमरौली निवासी धन सिंह कुशवाहा (51) बेटा भल्लू कुशवाहा मोंठ गल्ला मंडी में पल्लेदारी करता था.  सुबह वह काम के लिए निकला था. फिर लौटकर नहीं आया. वह पैदल जा रहा था. जैसे ही समथर मोड़ पर पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक टक्कर मारता हुआ निकल गया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वह उछलकर दूर गिरा और ट्रक के पहियों की चपेट में आ गया. जिससे पहिए उसके पैरों ऊपर से गुजर गए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. लोगों की मदद से घायल को तुरंत मोंठ सीएचसी ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया. यहां लाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. अगर किसी तरह की शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बेटी की होनी थी शादी

 धनसिंह राजी-खुशी से घर से निकले थे. पता नहीं था कि अब वह लौटकर नहीं आएंगे. जैसे ही उनके हादसे के खबर घर पहुंची तो परिजन फूट-फूटकर रो पड़े. परिजनों ने बताया कि धनसिंह पल्लेदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता कोंच तय कर दिया. अगले महीने उसकी शादी होने वाली है. इसको लेकर घर में तैयारियां चल रहीं थीं. लेकिन, धनसिंह की मौत के बाद सारी खुशियां गम में बदल गई हैं.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story