उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन कर लौट रहे कार सवार पशु को बचाने के चक्कर में संतुलन खो बैठे. कार सड़क पर ही पलट गई, जिससे कार सवार 23वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गम्भीर हालत में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रस बहार कालोनी में रहने वाले ऋषि राय पुत्र राजकुमार अपने बड़े भाई सागर राय, जीजा करन, चचेरा भाई कपिल राय व मौसेरा भाई पवन के साथ ओरछा के रामराजा सरकार के दर्शन करने के लिए शाम कार से गए थे. रात करीब 11 बजे सभी वापस लौट रहे थे. रास्ते में भगवंतपुर व दिगारा के बीच हाइवे पर अचानक पशु को देख कार का संतुलन बिगड़ गया. जिससे कार सड़क पर पलट गई. हादसे में ऋषि राय की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार की ऊपर की छत खुलने से अन्य चार लोग बाहर फिक गए. इसमें पवन की हालत खतरे से बाहर है. जबकि सागर, करन व कपिल को गम्भीर हालत में इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. परिजनों की माने तो ऋषि राय के पिता राजकुमार राय शराब के ठेकेदार है. वह राजकुमार का छोटा बेटा था, उससे बड़ा सागर है और बहन की शादी करन से हुई थी. बहन-पति संग पहले रक्षाबंधन त्यौहार पर मायके आई थी. ऋषि की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जहर गटक कर युवक ने दी जान
डिकौली के कल्लू विश्वकर्मा का 21 वर्षीय पुत्र आशीष अपने कमरे में अकेला था. रात करीब 10 बजे उसने अज्ञात कारणों से चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. घर में मां रविश्ता व पिता दूसरे कमरे में थे. कुछ देर बाद युवक की चीखने की आवाज सुन कर परिजन दौड़े. युवक की हालत बिगड़ने लगी और उसके मुंह से झाग निकला तो पिता ने इसकी सूचना तुरंत उसके बड़े भाई राहुल को दी. वह लोग उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
झाँसी न्यूज़ डेस्क