Samachar Nama
×

Jhansi  कैसे रहें रेलकर्मी, जब कंडम हो चुके हैं आवास गौरव
 

Jhansi  कैसे रहें रेलकर्मी, जब कंडम हो चुके हैं आवास गौरव


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एनसीआरईएस मण्डल कार्यालय शुक्ल सदन में  मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मण्डल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने रेलवे आवासीय कालोनी के कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर कालोनी इंस्पेक्शन ग्रुप मण्डल मुख्यालय सदस्य गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि झांसी मण्डल में आरबी-1 श्रेणी के करीब डेढ़ से दो सौ आवास रिक्त है और ये सभी आवास पल होल्डर को आवंटित किये गये है.

लेकिन उक्त आवास कण्डम श्रेणी के होने के कारण कर्मचारियों को आवंटन के बाद वह ऐसे आवासों को ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं. आवास इतने जर्जर अवस्था में है, कि इनकी मरम्मत होना सम्भव नही है. गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे आवासों का निरीक्षण करने के बाद प्रशासन को पत्र लिखा गया है कि रिक्त आवासों की सूची को चिंहित कर अफसर संघ पदाधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाये और इन आवासों को कण्डम कर आवंटियों को अन्य आवास आवंटित किये जाये. मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आवासो का आवंटन पूर्णत गलत है और इनको तत्काल प्रभाव से कंडम करते हुये इनके स्थान पर नये आवास बनाये जाने चाहिये. मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने इसको गम्भीरता सें लेते हुये प्रशासन से वार्ता करने उपरान्त सकारात्मक निर्णय लेने के आश्वासन दिया है. बैठक में मनोज बघेल, विक्रम सिंह आदि रहे.

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story