उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव तालौड़ में रुपये के लेनदेन पर हुए विवाद में युवक ने दोस्त की अपने घर पर बंधक बना लिया. दो दिन बाद मौका मिलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने उसे छुड़ाया और कार्रवाई शुरू कर दी है.
गांव तालौड़ निवासी कृष्णकांत राजपूत और थाना समथर के गांव पहाड़पुरा निवासी रितिक पार्टनर में
काई कारोबार कर रहे थे. कृष्णकांत ने रितिक को कुछ रुपए उधार दिए थे.
रितिक अपने गांव से जाकर झांसी रहने लगा था. कृष्णकांत राजपूत को जैसे ही जानकारी मिली तो उसे अपने गांव जबरन ले आया और घर में बंधक बना लिया. 2 दिन तक उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया. मौका मिलते ही रितिक ने कॉल करके अपने बंधक
होने की पूरी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची डायल 112
पुलिस एवं शाहजहांपुर थाना प्रभारी साजेश कुमार सिंह एक घर में पहुंचे. इससे पहले ही वहां मौजूद लोग भाग निलके. पुलिस ने दरवाजे का ताला तोड़कर रितिक को कृष्णकांत के चंगुल से मुक्त कराया. मामले में थाना
प्रभारी शाहजहांपुर साजेश कुमार सिंह ने बताया उधार के पैसे के लेनदेन को लेकर कृष्णकांत अपने ही दोस्त रितिक को अपने घर ले आया था. फिलहाल रितिक कीओर से तहरीर नहीं दी गई. मामले में सत्यता की जांच पड़ताल और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी है.
युवक से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
बबीना थाना पुलिस ने युवक के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. भेल निवासी रवि वर्मा ने आरोप लगाया कि अंकित गुप्ता और उसके दो दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की. मारने की धमकी देकर भाग निकले. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
झाँसी न्यूज़ डेस्क

