उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बड़ागांव थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव दुनारा में खेत पर काम करने गए किसान की करंट लगने से झुलसकर मौत हो गई. उसका शव पड़ा मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
गांव दुनारा के राधेलाल पाल (48) बेटा हरवंश पाल किसान था. अबकी वह खेत पर धान की पौध तैयार कर रहे थे. इसको लेकर सुबह खेत पर काम करने गए थे. इसी बीच बिजली के लटके तार में कट लगा था. जो पास के खेत की फेंसिंग में छू गया. जैसे ही राधेलाल इसके संपर्क में आया तो उसे बिजली का जोरदार झटका लगा. करंट इतना तेज था कि उसकी झुलसकर वहीं मौत हो गई. जिससे आसपास हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजन यह देख फूट-फूटकर रो पड़े. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. लोगों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी अनुज की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
परिवार में कोहराम : साहब, पापा खेत पर काम करने की कहकर गए थे. पता नहीं था कि अब वह लौटकर नहीं आएंगे. मृतक के बेटा देवेंद्र अपने पिता का याद कर बेहोश हो जा रहा था. उसने बताया कि वह धान के लिए खेत तैयार कर रहे थे. वहां बगल के खेत में लगी फेंसिंग में अचानक करंट आ गया. जब वह वहां पहुंचा तो उनकी मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने बताया कि राधेलाल बहुत अच्छे व्यक्ति थे. उनके दो बेटे व दो बेटियां हैं. सभी बच्चों की शादी हो चुकी है. लेकिन, उनकी मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार
मोंठ थाना पुलिस ने चोरी बाइक समेत एक को पकड़ा है. कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया बीते साल 17 दिसंबर को गांव आमखेरा निवासी हेमन्त दांगी के खेत से बाइक चोरी हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उप निरीक्षक अशोक कुमार ने गश्त के दौरान भूपेंद्र निवासी बम्हौरी को पकड़ा है. उसने बाइक चोरी की घटना को कबूल की है. उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया.
झाँसी न्यूज़ डेस्क

