Samachar Nama
×

Jhansi  बिजली कर्मी पांच हजार घूस लेते दबोचा गया

Aligarh  भाजपा नेता का बेटा गांजा तस्करी में दबोचा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बिजली कनेक्शन को सुचारू कराने के एवज में मांगी गई 5 हजार की घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने बिजलीकर्मी को गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर बिजली कर्मी के खिलाफ सीपरी थाने में मामला दर्ज कराकर साथ ले गई.

एंटी करप्शन टीम प्रभारी राजेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर रहने वाले संजीव राय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके मकान की बिजली मीटर की केबिल क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसको लेकर विभाग ने उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई कर दी. उसने चालान जमा कराने के बाद बिजली को सुचारू कराने का आवेदन दिया था. लेकिन एसडीओ से लेकर जेई के चक्कर काटने के बाद भी यह सही नहीं हुआ. संजीव का आरोप है कि जेई ने सीधे तो रुपया नहीं मांगा, लेकिन काम भी नहीं किया. इसको लेकर सीपरी बाजार के खालसा फीडर पर तैनात टेक्नीशियन ग्रेड-टू के पद पर तैनात ललित कुमार ने उससे सम्पर्क किया और 7 हजार मांगे. मामला 5 हजार रुपए में तय हुआ. संजीव की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने उसे पांच हजार रुपये देते हुए संजीव के साथ खालसा फीडर पहुंची. जहां टैक्नीशिन ग्रेड-टू ललित कुमार ने संजीव से 5 हजार रुपया लिया. रुपया लेते ही टीम ने ललित कुमार को पकड़ लिया. एंटी करप्शन टीम बिजली कर्मी को पकड़कर सीपरी थाने ले गई. जहां मामला दर्ज कराते हुए उसे साथ लेकर लखनऊ रवाना हो गई है.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story