Samachar Nama
×

Jhansi  ट्रकों की भिड़ंत में वृद्ध की मौत, जाम हुआ हाईवे

Chapra अनियंत्रित टोटो पलटने से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर  शाम दर्दनाक हादसो हुआ. गांव अमरा के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हे गई. वहीं इनकी चपेट में आने से पैदल जा रहे एक वृद्ध की कुचलकर मौत हो गई. घटना के बाद एक ट्रक का चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे पर हाइवे जाम हो गया. पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और काफी देर बाद जाम खुल सका.

 शाम 400 बजे एक ट्रक कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था. जैसे ही चालक गांव अमरा के पास पहुंचा, तभी झांसी से कानपुर की ओर आगे जा रहे दूसरे ट्रक ने टर्न के लिए क्रॉसिंग पर ब्रेक ले लिए. जिससे पीछे वाले चालक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों ट्रकों की भिड़ंत हो गई. इसी बीच हाईवे पार कर रहे गांव कुम्हरिया निवासी मथुरा प्रसाद पांडेय की ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ट्रक चालक केबिन में फंस गया. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर लोग मदद को दौड़े. दोनों ट्रकों के हाइवे पर होने की वजह से वहा तगड़ा जाम लग गया. सूचना मोंठ कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने तुरंत जेसीबी और हाइड्रा बुलाया. जिससकी मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड्क से हटाया गया. वहीं ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला. उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज झांसी भिजवाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है.

घंटों जाम रहा हाइवे  शाम चार बजे हुए हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं हाइवे घंटों जाम रहा. दूर-दूर तक बस, ट्रक, टैक्सी-टेंपो की कतारें लग गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम को खुलवाया. तब भी यातायात सुलभ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

गांव अमरा के पास हुए दर्दनाक हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. चश्मदीदों की मानें तो एक ट्रक ट्रक चालक ने मुड़ने के लिए ब्रेक लिए. तभी पीछे आ रहा ट्रक उसमें घुस गया. इसी बीच राहगीरों उसकी चपेट में आ गया. जिससे ट्रक के पहिए उसके ऊपर से निकल गए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव अमरा के पास दो ट्रकों की हुई भिड़ंत के बाद एक ट्रक चालक उसमें फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की मानें तो पुलिस द्वार हाइड्रा, जेसीबी बुलाकर दोनों तरफ से ट्रकों को अलग किया गया. फिर फंसे चालक को किसी तरह निकाला.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story