Samachar Nama
×

Jhansi  ‘मौसम में बदलाव न कर दे फसलों का नुकसान’
 

Jhansi  ‘मौसम में बदलाव न कर दे फसलों का नुकसान’


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  किसानों की फसलें खेतों में खड़ी है और वह कटने के लिए तैयार है. कुछ किसानों की फसल जल्द कट जाएगी जबकि कुछ किसानों की फसलें कटने में अभी वक्त है. पर किसानों को पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है. कृषि रक्षा अधिकारी ने कहा कि चने में इल्ली लगे तो दवाओं का प्रयोग कर फसल बचाएं.

कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हो रहा है जिसके चलते बार बार आसमान में बदली छा रही है और कभी कभी तेज धूप भी हो रही है. ऐसे में किसानों को अपनी फसलों को प्रति सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए है. जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि ऐसे बदलते मौसम में चने को नुकसान हो सकता है जिसके लिए दवाओं का छिड़काव किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि चने में इल्ली लगे तो किसान चना की इल्ली की रोकथाम करने के लिए क्यूनालफास 25 फीसदी ई सी की 1.5 लीटर मात्रा को 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. एन पी वी की 250 मिली मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से खेत में छिड़काव करें. यदि इल्ली लगी होगी तो मर जाएगी और नुकसान बच जाएगा.
कृषि विवि ने जारी की एडवायजरी
किसानों की फसलें यदि पहले कटने की स्थिति में है तो कटाई कर लें. कृषि जानकारों ने कहा कि मौसम विभाग ने संभावना जाहिर की है कि 17,18,22 को बारिश की संभावना जाहिर की जा रही है. हालांकि कम ही बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते भी किसान सतर्कता बनाए रखें और यदि कटी फसल खेत में रखी है तो उसे सुरक्षित ठिकाने पर रख दें.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story