Samachar Nama
×

Jhansi  प्लेटफार्म पर 26 किलो गांजा सहित  गिरफ्तार

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   लोकसभा चुनाव को लेकर रेलवे स्टेशन पर चल रही चेकिंग के दौरान आरपीएफ व जीआरपी ने डिटेक्टिव विंग के साथ मिलकर 26 किलो गांजा बरामद कर  तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी ने गांजा तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक, डिटेक्टिव विंग प्रभारी शिप्रा व जीआरपी प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में संयुक्त टीम प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी. टीम प्लेटफाम नंबर  पर दिल्ली एण्ड के तरफ पहुंची तो देखा  युवक संदिग्ध अवस्था में बैग लेकर जा रहा है. टीम ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया और बैग की तलाशी ली. बैग के अंदर 26 किलो गांजा बरामद हुआ. युवक ने अपना नाम चमन बाबू साहू पुत्र श्याम लाल साहू के भोपाल बताया. जीआरपी ने गांजा बरामद कर चमन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

पेयजल की समस्या दूर करें

 

बबीना रूरल में पानी की विकराल समस्या काफी समय से बनी है. कई बार लोगों ने शिकात की. आश्वासन तो मिला. लेकिन, पेयजल किल्लत दूर नहीं हुई. हर घर जल योजना के अंतर्गत डली पाइप लाइन में अभी तक  बूंद पानी नही आया. इन दिनों भीषण गर्मी में जनता   बूंद पानी को तरस रही है. लोग 20  को अवश्य वोट दें. ताकि अच्छी और सुशील सांसद चुनकर दिल्ली पहुंचे और वह प्राथमिक समस्याएं जोरदारी से उठाए.

रफीक राईन (बबीना).

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story