Samachar Nama
×

Jhansi  नवीन गल्ला मंडी में बेच दिया तीन सौ कुंतल चोरी का मसूर,  मण्डी में घण्टों छानबीन करती रही पुलिस, मची रही खलबली
 

Faridabad शिक्षक के घर से 22 लाख के जेवर-नगदी की चोरी


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मध्य प्रदेश के बीना से दिल्ली ले जाए जा रहे पांच सौ कुंतल उड़द में से तीन सौ कुंतल चोरी करके नवीन गल्ला मंडी में एक फर्म पर बेच दिए गए. फर्म संचालक ने नियमविरुद्ध ढंग से विक्रेता को दस लाख रुपये का नगद भुगतान कर दिया. मामले की जानकारी होते ही ट्रांसपोर्टर ने पुलिस अफसरों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिसिया छानबीन से मंडी में हड़कंप मचा रहा.


दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर जनपद स्थित बीना के नंदनवाटिका चंद्रशेखर वार्ड निवासी राजेश कुमार जैन पुत्र सतीश चंद्र जैन ने पाली थानाध्यक्ष को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि वह शीतल ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालित करते हैं. 13 सितंबर 2023 को एक ट्रक पर मसूर के 500 कट्टा लदवाकर बीना से सोनीपथ राई दिल्ली के लिए चालक पुष्पेंद्र यादव पुत्र घनश्याम यादव निवासी कनपुरा थाना पाली से भिजवाया था. अगले दिन 14 तारीख को दोपहर दो बजे ट्राइवर ने फोन करके बताया कि बंट निवासी ट्रक मालिक ने बात करने के लिए घर बुलाया. जिसके बाद वह ग्राम बंट पहुंचा. मालिक ने ट्रक को गांव के बाहर पीएनबी बैंक के सामने सड़क पर खड़ा करवा दिया. स्वयं वाहन देखने की बात ट्रक मालिक ने उनको आराम करने के लिए भेज दिया. वह भरोसा करके सोने चला गया.
कुछ देर बार वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए और हेल्पर विजेंद्र पुत्र हरिराम यादव से ट्रक का तिरपाल खुलवाकर 310 बोरी ट्रैक्टर ट्राली में लादकर चोरी कर ले गए. हेल्पर के विरोध करने पर ट्रक मालिक ने उसको धमकाकर शांत रहने के लिए कहा. यह शिकायती पत्र देने के बाद ट्रांसपोर्टर ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उनको इस घटनाक्रम से अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पाली पुलिस एक्टिव हो गई. छानबीन के दौरान पुलिस को नवीन गल्ला मंडी झांसी बाईपास में एक फर्म पर चोरी की मसूर बेचे जाने की जानकारी मिली और ट्रांसपोर्टर के साथ पुलिस दल मंडी पहुंच गया.
पुलिस अफसरों ने संबंधित फर्म के मालिक व मुनीम आदि कर्मियों से मसूर खरीदे जाने के संबंध में सवाल जवाब किए. जिस पर फर्म संचालक ने मसूर खरीदने के साथ भुगतान करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिसिया छानबीन की जानकारी मिलते ही मंडी में व्यापारियों का मजमा लग गया. कारोबारी नेता भी मौके पर पहुंच गए और इस मामले को दबाने के लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story