Samachar Nama
×

Jhansi  ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 14 महिलाएं घायल, तेंदोल ब्रिज के पास हुआ हादसा

Bilaspur बेलगहना थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा: बिना बताए बस तेज कर दी, उतर रहे यात्री का सिर पहिए के नीचे आने से मौत
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बरुआसागर थाना क्षेत्र के झांसी-खजुराहो हाईवे पर तेंदोल ब्रिज के पास  तड़के कार से भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार्तिक स्नान करने जा रहीं 14 महिलाएं घायल हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां छह की हालत नाजुक बताई जा रही है.
उल्दन थाना क्षेत्र के गांव घाघरी निवासी आरती पत्नी नीरज, पुष्पा पत्नी पुष्पेंद्र, सुनीता, अरती पत्नी बृजलाल, रामश्री, कीर्ति पत्नी नीतेश सेन, ममता पत्नी मनोज, जानकी पत्नी वृगभान, विनीता पत्नी रोहित, खुश्बू पटेल, सोनम पटेल, नेहा, लाली सहित करीब  महिलाएं कार्तिक व्रत धारण किए हैं.  तड़के सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से मप्र ओरछा बेतवंती में स्नान करने गाते हुए जा रही थीं. ट्रैक्टर को गांव का मोहन चला रहा था. जैसे ही वह तेंदोल ओरछा ब्रिज के करीब पहुंचा तो रफ्तार धीमी कर दी. इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही कार ट्रॉली से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त कि ट्रॉली सड़क पर पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. लोगों की मदद से ट्रॉली में दबी महिलाओं को तुरंत बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां आरती, पुष्पा, सुनीता, आरती, रामश्री, कीर्ति की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है. इसके अलावा कार सवार चार लोगों भी अस्पताल भेजा गया है.


बरुआसागर थाना प्रभारी निरीक्षक अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. ग्रामीणों की मानें तो कार की स्पीड काफी तेज थी. पीछे से कार सीधे ट्रॉली में घुसी. वहीं कार के एयर बैग्स खुल गए. जिसके कारण कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags