Samachar Nama
×

Jhansi  प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव को डीएम की सहमति
 

Jhansi  प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव को डीएम की सहमति

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   155 वर्षीय प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव मुहाने पर है. वहीं जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने भी सहमति दे दी है. इसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने  मेला मैदान का निरीक्षण किया. इसी के साथ तैयारियों को भी पंख लग गए.


मऊरानीपुर में होने वाले प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव को लेकर पालिकाध्यक्ष शशि श्रीवास, प्रतिनिधि आयुष श्रीवास, ईओ सर्वेश कुमार ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. जिसमें 25 सितंबर को परंपरागत मेले का शुभारंभ होगा. उन्होंने उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक मऊरानीपुर को मेला महोत्सव सकुशल कराने के निर्देश दिए. उपजिलाधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय ने मेला ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने लगाई जा रही दुकानों को देखा. दुकानदारों को सुव्यस्थित तरीके से जगह बनाने व आवागमन के लिए रास्ते छोड़ने के निर्देश दिए. पार्किंग व्यवस्था को किया चिन्हित निरीक्षक दौरान पार्किंग को चिन्हित किया गया. मेला ग्राउंड के पास अवैध दुकानें हटाने के निर्देश दिए गए. कार्यक्रम स्थल, सफाई , सड़कों की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था पर गहनता से विचार विमर्श किया गया.
विमानों के रूट पर होगी पुख्ता इंतजाम वमानों की शोभायात्रा के समय सड़कों को साफ किए जाने पर फोकस है. इसके साथ ही आवारा पशुओं पर रोक , सड़कों की मरम्मत करने का एसडीएम ने निर्देश दिया है.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story