Samachar Nama
×

Jhansi  प्लाटों में गंदगी का अंबार, काटते मच्छर

Bhopal में 33 साल पहले डेढ़ लाख में मच्छर मारने के लिए 900 बैग बीएचसी पाउडर खरीदा था

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान संचालित होने के बाद जिलाधिकारी का शहर भ्रमण तबेला संचालकों की मनमानी पर लगाम नहीं लगा सका है. इनके आस पास खाली भूखंडों में गोबर व गंदगी का अंबार लगा है. इससे उठने वाली सड़ांध लोगों को सांस लेना मुश्किल कर देती है. अब तक इनके खिलाफ नपा की समस्त कार्रवाइयां निष्प्रभावी रहीं.

शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ प्रतिदिन सुबह भ्रमण कर रहे हैं. वह वार्डों में जाकर साफ सफाई व्यवस्था की हकीकत ही नहीं देख रहे बल्कि गंदगी फैलाने वालों पर भी उनकी नजर है. शासन ने अप्रैल माह में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान संचालित किया. जिसके तहत साफ सफाई को ही महत्ता दी गयी. इन सब के बावजूद शहर में सर्वाधिक गंदगी फैलने वाले तबेला संचालकों के खिलाफ कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका. जिसकी वजह से सामान्य दिनों की तरह इन लोगों का खाली प्लाटों में गोबर फेंकना जारी है. सिविल लाइन मुहल्ला में राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ के आवास के ठीक पीछे  तबेचा संचालक की मनमानी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

वह खाली प्लाटों में गोबर का पहाड़ खड़ा करने के साथ ही नाली में गोबर बहा रहा है. नालियां भी गोबर से पटी पड़ी हैं. भीषण गंदगी की वजह से लोग इन भूखंडों के आस पास सांस लेते हुए निकल नहीं सकते हैं.

अवैध शराब समेत  गिरफ्तार

मानिकपुर थाने के एसआई राजोल नागर ने मयंक निवासी इन्द्रानगर कस्बा मानिकपुर को 45 क्वार्टर देशी शराब, राजापुर थाने के एसआई इमरान खान ने अमित सोनकर निवासी गोस्वामी नगर राजापुर को 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा है.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

.

Share this story