Samachar Nama
×

Jhansi  एनसीआरईएस के पूर्व मण्डल मंत्री पर केस दर्ज

Kota आरटीयू के 96 संविदा कर्मियों का पीएफ जमा नहीं, फर्म पर केस

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   एनसीआरईएस के मण्डल अध्यक्ष पर कार्यालय में घुसकर हमले के मामले में नवाबाद थाना पुलिस ने एनसीआरईएस के पूर्व मण्डल मंत्री भानू प्रताप सिंह चंदेल के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज संघ के मण्डल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 25  की शाम करीब 4 बजे यूनियन कार्यालय शुक्ल सदन में बैठे यूनियन सम्बंधी कार्य कर रहे थे. तभी कुछ नकाबपोशों ने हमला कर उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि रेल संगठन में उनके मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित होने की सूचना के बाद संगठन के पूर्व मण्डल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल से 20  को चर्चा हुई थी. चर्चा के दौरान पूर्व मण्डल मंत्री भानू प्रताप सिंह चंदेल ने उससे व संगठन के महामंत्री आर पी सिंह के बेटे को मारने का संदेश देने के लिए कहा था. कहा था कि बाहर के लड़के बुलाकर मारेंगे. मण्डल अध्यक्ष गौरव ने पुलिस को इसकी रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई. आरोप लगाया कि भानुप्रताप सिंह ने उसे भी धमकी दी थी. मण्डल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व मण्डल मंत्री भानू प्रताप सिंह चंदेल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण

उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर गोपेश तिवारी ने  कटेरा के ग्राम पंचायत पड़रा स्थित वृहद गौ-आश्रय गौशाला का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. एसडीएम ने वहां मौजूद कर्मचारी राजकुमार श्रीवास से जानकारी ली. यहां 519 गोवंश हैं. चार हजार कुंतल भूसा संग्रह मिला. निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने साफ पानी, चारा, भूसा और छाया की व्यवस्था को सही पाई. उन्होंने निर्देश दिया कि पशुओं को पौष्टिक आहार के साथ-साथ हरा चारा भी उपलब्ध कराया जाए. चारागाह की भूमि अधिकृत नहीं है तो सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया जाए. उन्होंने कहा यदि कोई पशु बीमार होता है तो तुरंत पशु डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज कराया जाए.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story