Samachar Nama
×

Jhansi  विवाहस्थल के बाहर भाई की हादसे में मौत, पूंछ -गुरसरांय रोड स्थित एक गार्डन में चचेरी बहन की शादी में आया था, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा
 

Chapra  भेलड़ी में सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एरच थाना क्षेत्रान्तर्गत पूंछ-गुरसरांय स्थित एक गार्डन में चचेरी बहन की शादी में आए युवक को ट्रक ने कुचल दिया हादसे में उसकी मौत हो गई वहीं खुशियां गम में बदल गई और परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
गांव झबरा निवासी उमेश यादव (28) बेटा हरपाल यादव के चाचा संतराम यादव की बेटी की शानिवार को पूंछ-गुरसरांय सड़क स्थित एक गार्डन से शादी थी वह अपनी चचेरी बहन की शादी में हंसी-खुशी शामिल होने आया था आधी रात के बाद वह किसी काम से पैदल गार्डन के बाहर निकला तभी पूंछ की तरफ से तेज गति से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वह उछलकर उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं शोर सुनकर गार्डन से नाते-रिश्तेदार व परिजन मदद को दौड़े आनन-फानन में लोगों की मदद से उसे पास अस्पताल ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया यहां झांसी लाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एरच थाना प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है चालक भी हिरासत में है परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
बरुआसागर में वाहन ने रिटायर शिक्षक को रौंदा

बरुआसागर थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-खजुराहो एनएच पर गांव बनगुवां के पास सड़क पार रहे रहे ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया हादसे में वृद्ध रिटायर शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया
गांव बनगुवां निवासी भगवत नारायण समेले (73) रिटायर्ड शिक्षक थे  वह शादी समारोह में शामिल होने चिरगांव गए थे आधी रात के बाद वहां से लौटकर घर जा रहे थे जैसे ही वह बस से गांव बनगुवां पहुंचे तो दूसरी तरफ जाने के लिए सड़क पार करने लगे तभी विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारता हुआ निकल गया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई वहीं खबर पाकर परिजन रोने-बिलखने लगे सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है अगर परिजनों की तरफ से शिकायत आती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
मासूम के सिर से उठ गया पिता का साया
सड़क हादसे में - की दरमियानी रात हुई युवक की मौत के बाद परिजन बिलख पड़े वहीं  गांव झबरा में भी मातम पसरा रहा ग्रामीणों ने बताया कि उमेश की शादी हो गई थी उसकी करीब छह साल का मासूम बच्चा है उसकी मौत के बाद उसके सिर से पिता का साया उठ गया है मृतक कि मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है


झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story