Samachar Nama
×

Jhansi  दाखिले को लेकर बीकेडी में हंगामा, कक्षाएं बंद
 

Jhansi  दाखिले को लेकर बीकेडी में हंगामा, कक्षाएं बंद


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बुन्देलखण्ड डिर्गी कालेज में छात्रों ने दाखिले को लेकर हंगामा काट दिया. कालेज प्रशासन पर प्रवेश न देने का आरोप लगाय तो वहीं कक्षाएं बंद करा दी. प्राचार्य एस के राय ने आश्वासन दिया कि सभी बच्चे जिनका सूची में नाम है, उनका सुबह 10 बजे से प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सीटे कम होने व बच्चों की संख्या ज्यादा होने से स्थिती बिगड़ी है. यूनीवसिर्टी प्रशासन को सीटों की संख्या बढ़ाने के लिये भी पत्र लिखा गया है.

बुन्देलखण्ड डिर्गी कालेज में बीए, बीकॉम व एमए प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर कालेज प्रशासन लगातार प्रथम, द्वितीय व तृतीय मैरिट सूची जारी कर प्रवेश की तिथि निश्चित कर चुका था. बावजूद कुछ छात्रों के निर्धारित समय पर न पहुंचने से सीटे फुल हो गई. इसको लेकर छात्रों में रोष फैल गया. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मान सिंह यादव के नेतृत्व में छात्रों का एक दल कालेज पहुंचा व सभी कक्षाओं को बंद कराते हुये प्रवेश प्रक्रिया को लेकर आक्रोश जताया. प्राचार्य एस के राय ने कहा कि सभी को नियमानुसार प्रवेश दिया जा रहा है. यदि सूची में दर्ज नाम के छात्रों का प्रवेश नहीं हुआ तो सुबह 10 बजे से उन्हे प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी. प्राचार्य ने बताय कि इस साल सीटों की संख्या कम होने व बच्चों की संख्या अधिक होने से स्थिती बिगड़ी है.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story