Samachar Nama
×

Jhansi  आठ ग्राम प्रहरी निलंबित किए गए, प्रशासन पूरी तरह गंभीर
 

Jhansi  आठ ग्राम प्रहरी निलंबित किए गए, प्रशासन पूरी तरह गंभीर


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  प्रदूषण पर लगाम लगाने और पराली में कोई किसान आग न लगाए इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। हाल ही में पराली में आग न लग इसके लिए ड्यूटी पर लगे चार ग्राम प्रहरी पराली में आग लगने से रोकने में नाकाम साबित हुए और उन्हें एडीएम ने निलंबित कर दिया।
एडीएम प्रशासन ए के सिंह ने बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु ग्राम चौकीदार, प्रहरियों द्वारा उपरोक्त दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए थे।

पर वह रोक नहीं सके। पराली जलाए जाने की सूचना मिली और ग्राम प्रहरियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया। कहा,आदेशों के निर्वहन में शिथिलता बरतने पर थाना चिरगांव के ग्राम मड़गुंवा में ग्राम प्रहरी अरविन्द्र थाना चिरगांव के ग्राम मियांपुर में ग्राम प्रहरी देशराज थाना चिरगांव के ग्राम करगुंवा में ग्राम प्रहरी महेश कुमार थाना समथर के ग्राम छपार में ग्राम प्रहरी प्रीतम सिंह थाना समथर के ग्राम बरथरी स्टेट में ग्राम प्रहरी भूरे थाना समथर के ग्राम बहादुरपुर में ग्राम प्रहरी जगदीश थाना शाहजंहापुर के ग्राम बम्हरौली स्टेट में ग्राम प्रहरी हरनाम सिंह, थाना पूंछ के ग्राम कायला व मबूसा में ग्राम प्रहरी नारायणदास क्षेत्राधिकारी मोंठ जनपद झांसी एवं उप जिलाधिकारी मोंठ जनपद झांसी द्वारा प्रेषित संयुक्त आख्या के आधार पर उपरोक्त ग्राम प्रहरियों द्वारा लापरवाही एवं दायित्वों का निर्वहन न किये जाने पर गांव और सड़कों की पुलिस (चौकीदार) का अधिनियम 1873 में दी गयी व्यवस्थानुसार जिला मजिस्ट्रेट झांसी के आदेश द्वारा उपरोक्त ग्राम प्रहरियों को निलम्बित किये जाने की स्वीकृति दी। डीएम के आदेश पर ग्राम प्रहरियों को लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया।


झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story