Samachar Nama
×

Jhansi  ‘पानी का मोल पहचानें, बर्बादी रोकना बेहद जरूरी’, ब्लॉक प्रमुख ने दिए पानी बचाने के टिप्स
 

Jhansi  ‘पानी का मोल पहचानें, बर्बादी रोकना बेहद जरूरी’, ब्लॉक प्रमुख ने दिए पानी बचाने के टिप्स

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मऊरानीपुर ब्लॉक सभागार में  जल संचय एवं पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता अभियान गोष्ठी का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह परिहार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. उन्होंने कहा, पानी को पहचानना होगा. इसकी बर्बादी को रोकना बेहद जरूरी है.

अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग टीपी सिंह ने कहा कि जल संचय करना बहुत जरूरी है. यह बहुत अमूल्य है. सबसे पहले घरों में पानी की बर्बादी को रोकना बेहद जरूरी है. बताया, आने वाले समय में झांसी जिले के अलावा प्रदेश सरकार बुंदेलखंड के जिलों के लिए हर घर जल योजना के अंतर्गत पानी के स्वच्छ जल की व्यवस्था करने जा रही है. जिसको लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है और यह काम अब अंतिम चरण में चल रहा है.
जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल की व्यवस्था सुचारू हो जाएगी. प्रमोद चतुर्वेदी ने कहा, पानी का बचाव नहीं किया जाएगा तो भविष्य में आने वाली पीढ़ियां आपस में पानी के लिए लड़ेंगी. अमृत सरोवर योजना के माध्यम से जलाशय को सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर प्रति गांव में तैयार किया जा रहा है. जिससे पानी संरक्षित हो सके. सभी लोग घर में निर्मित शौचालय का या गांव में सुलभ शौचालय का प्रयोग करें.
इस दौरान प्रदीप पटेल, अशोक गिरी, रमेश श्रीवास, प्रवेश शर्मा, सरोज दुबे, मोनू मौर्य, रानू पटेल, लक्ष्मी पांचाल, जय प्रकाश पाल, हरेंद्र कुशवाहा, राजेश विलटिया, मनोज पाल, रविंद्र सिंह पटेल, टीपी सिंह, अंकुर कश्यप, अजय पटेल, मयंक अवस्थी, शशि यादव सहित अन्य मौजूद रहे.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story