Samachar Nama
×

Jhansi  शराब की 129 बोतलें बरामद, दो धराए

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने जीआरपी संग मिलकर दो शराब तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से साढे 52 हजार कीमत की 129 फुल/हाफ अवैध अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद की है. हरियाणा से सस्ती दरों पर शराब खरीदकर दतिया व सोनागिर में सप्लाई करने जा रहे थे. वहीं आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ने जीआरपी संग चेकिंग के दौरान करीब सवा लाख कीमत का 12 किलो गांजा बरामद कर एक गांजा तस्तर को दबोच लिया. जीआरपी ने दोनों प्रकरणों में सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.


आरपीएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी शिप्रा एसआई नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, आरक्षी अरुण सिंह राठौर जीआरपी स्टॉप के साथ प्लेटफार्म पर संयुक्त चेकिंग के दौरान दो युवकों को तीन ट्रॉली एवं एक पिह्वू बैग के साथ घूमते देखा. संदेह होने पर टीम ने ड्राईवर लॉबी के समीप ष्घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से हरियाणा मार्का के रॉयल स्टैग हाफ 24 बोतल व फुल  बोतल तथा मैक डावेल्स के 12 फुल व 71 हाफ बोतल कुल 129 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पूछताछ में दोनों ने अपने नाम कमलेश कुमार राजपूत निवासी बिजौली थाना प्रेमनगर व कमल सिंह राजपूत निवासी गांव सोनागिर दतिया मध्य प्रदेश बताया. दोनों के पास से हजरत निजामुद्दीन से ललितपुर का टिकट मिला. थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच शिप्रा ने बताया कि दोनों उक्त शराब दतिया व सोनागिर मे सप्लाई करने जा रहे थे. ट्रेन में चेकिंग देख वह झांसी स्टेशन पर उतर गए थे. वहीं चकिंग के दौरान टीम ने प्लेटफार्म नंबर 6/8 पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर बैग से 12 किलो 2 ग्राम गांजा बरामद किया. पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र श्री सकेंदर यादव निवासी गांव लठाने थाना जमुई जिला जमुई (बिहार) बताया. आरपीएफ प्रभारी रवीन्द्र कौशिक ने बताया कि वह बिलासपुर गांजा लेकर दिल्ली देने जा रहा था.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags