
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के निकट आग लगने से 12 दुकानें जल गई. इसमें चार दुकानदारों को ही अधिक नुकसान हुआ है. अन्य आठ दुकानदारों की झोपड़ी जली है. घटना का निरीक्षण करने मानगो के अग्निशमन पदाधिकारी बृज किशोर मौके पर पहुंचे.
उन्होने स्थानीय दुकानदारों से कहा कि बिजली के तार के नीचे किसी भी तरह से दुकान नहीं लगाना है. पहले भी इसकी चेतावनी दी गयी थी, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया. पहले भी इसी कारण से ही दुकानों में आग लगी थी. इधर, रात में ही अपनी दुकानों के जलने की जानकारी दुकानदारों को लग गई थी. करीब चार लाख का नुकसान दुकानदारों को हुआ है. इस दौरान फल दुकानों में पहले से ही सामान था. दुकानदारों का कहना है कि कुल चार लाख का नुकसान हुआ है. इधर, अग्नि शमन पदाधिकारी बृजकिशोर ने बताया कि उनके प्रयाय से छह लाख के सामान, जो अन्य दुकानों में थे उसे बचा लिया गया.
यदि समय पर अग्निशमन की कार्रवाई नहीं हाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!