Jamshedpur छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे हजारों विद्यार्थी, दीक्षांत समारोह के लिए 21 कमेटियां गठित

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में नए सत्र में दाखिला लेने वाले हजारों विद्यार्थी इस बार छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि कई अंगीभूत कॉलेजों ने खुद ई-कल्याण पोटर्ल पर अबतक पंजीकरण नहीं कराया है.
अब आदिवासी कल्याण आयुक्त ने ऐसे शैक्षणिक संस्थानों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तक का समय दिया है. इसके बाद 24 मार्च तक विद्यार्थियों को आवेदन करना है. 25 मार्च से संबंधित शैक्षणिक संस्थान के आईएनओ द्वारा विद्यार्थियों के आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. अबतक कई कॉलेज खुद रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, इस कारण विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्वी सिंहभूम से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कुल 23243 आवेदन किए गए थे, जिनमें से 20043 आवेदनों को वेरिफाई किया गया था. इनमें से 17959 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी. हालांकि पिछली बार भी 14 शैक्षणिक संस्थान ऐसे थे, जहां से एक भी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति नहीं मिली.
कोल्हान विश्वविद्यालय में अप्रैल के प्रथम हफ्ते में होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए विवि की ओर से 21 तैयारी कमेटियों का गठन किया गया है. इनमें आयोजन समिति, कोर कमेटी, सोवेनियर कमेटी, डेकोरेशन कमेटी, फाइनेंस व अन्य कमेटी बनाई गई है. वहीं, परीक्षा नियंत्रक को गोल्ड मेडलिस्टों की सूची एवं सर्टिफिकेट की प्रिंटिंग एवं वेरिफिकेशन का कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसकी तैयारी चल रही है.
जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!