
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, जिले में बिजली चोरी नहीं रुक रही है. बिजली निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें चोरी पकड़ी जा रही है. इस वित्तीय वर्ष में विभाग ने करीब 2400 लोगों पर बिजली चोरी का केस भी दर्ज कराया है, जिसमें 4 करोड़ 56 लाख के राजस्व की क्षति हुई है.
बिजली चोरी रोकने के लिए योजना बनाई गई है कि जिन इलाकों में लाइन लॉस ज्यादा हो रहे हैं, उन इलाकों के घरों की औचक जांच की जाएगी. जीएम के निर्देश के बाद सर्वाधिक लाइन लॉस वाले इलाके को चिह्नित किया जा रहा है.
साथ ही हर इलाके के ऊर्जा मित्रों के कार्यों की भी निगरानी की जा रही है. ऊर्जा मित्रों की मिलीभगत से बिजली चोरी के कई मामलों का खुलासा हो चुका है. ऊर्जा मित्रों की रीडिंग के बाद बिजली निगम के अधिकारी किसी भी घर में जाकर वहां के मीटर रीडिंग की औचक जांच भी कर रहे हैं. इससे यह पता चल जाएगा कि ऊर्जा मित्रों ने मीटर में छेड़छाड़, यूनिट में छेड़छाड़ तो नहीं की है. चालू वित्तीय वर्ष के खत्म होने में साढ़े चार माह शेष बचे हैं, इसलिए जमशेदपुर एरिया बोर्ड के हरेक बिजली डिवीजन में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश जीएम ने दिया है.
बिजली चोरी के मामले
जमशेदपुर 366
आदित्यपुर 211
घाटशिला 490
मानगो 292
चाईबासा 321
सीकेपी 264
सरायकेला 449
जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!