Samachar Nama
×

Jamshedpur सोनारी से गिरफ्तार हेते गिरोह के दो को भेजा जेल

Agra कश्मीरी बंदियों की चौथी खेप आ सकती है सेंट्रल जेल
 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, सोनारी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार हेते गिरोह के दो लोगों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनारी निर्मलनगर विलास बस्ती का रहने वाला प्रदीप गोराई और सोनारी जनता बस्ती का रहने वाला विरेन सरदार शामिल है. इनके पास है एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है.
इसकी जानकारी सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने सोनारी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आपराधिक चरित्र का व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. इसके बाद टीम बना छापामारी की गई और प्रदीप गोराई को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि विरेन ने उसे हथियार दिया था. विरेन के पास हथियार कहां से आए इसकी जांच की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि प्रदीप गोराई का आपराधिक इतिहास है.


पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस की टीम में थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत, एसआई पंकज कुमार, एसआई गौतम कुमार, एएसआई हरिशचंद्र प्रसाद, टैंगो मोबाइल एवं सशस्त्रत्त् बल शामिल थे.
सिदगोड़ा में जलेंगे 1001 दीये
सिदगोड़ा टाउन हॉल में 20 से 24  तक आयोजित बाल मेले को लेकर विधायक सरयू राय ने बैठक की. इसमें मेला की तैयारियों पर चर्चा की गई. मेला का उद्धघाटन 20  को शाम 4 बजे होगा. इसी दिन गायत्री परिवार द्वारा 1001 दीपों से यज्ञ किया जाएगा.  से 24  तक बच्चो का पंजीयन होगा. प्रतिदिन दो बजे तक खेल प्रतियोगिता होगी.
अपराह्न 3 बजे से कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण होगा.
  को हैड शो,  को बाल फिल्म दिखाया जाएगा. 23 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध आयामों के बारे में बताया जाएगा.

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags