Samachar Nama
×

Jamshedpur घर में घुसे चोर को खंभे से बांधकर पीटा
 

Bilaspur  एक हजार न देने पर पेट्रोलकर्मी को युवकों ने पीटा, अन्य पर भी हमला


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, गोलमुरी के टुइलाडूंगरी में  सुबह चार बजे कांग्रेस नेता विमल कुमार के घर में घुसे चोर की जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. गुस्साए लोगों ने खंभे से बांधकर चोर को पीटा. आरोपी का नाम विकास है, जो सिदगोड़ा के बाबूडीह का रहने वाला है. बता दें कि चोर ने कांग्रेस नेता के मकान में घुसकर चोरी कर रहा था. इस बीच विमल की नींद खुल गयी और उसे पकड़ लिया. विकास के साथ उसका दूसरा साथी भी था, जो घर से पर्स लेकर फरार हो गया.
पर्स में नकद 7000 रुपये थे. वहीं, घटना के बाद आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल भी बरामद किया है. विमल कुमार के बयान पर गोलमुरी पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
घर का ताला तोड़ जेवरात की चोरी

बिरसानगर जोन-2 बी निवासी रीता गोराई के घर में चोरी हो गई. चोर मकान से जेवरात, गैस सिलेंडर व दूसरे सामानों को चुराकर फरार हो गए. मामले में बिरसानगर थाना में केस दर्ज किया गया है. घटना 15 मई की है. रीता गोराई सपरिवार बाहर गई हुई थी. लौटकर आई तो देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है और घर की अलमारी खुली हुई है. चोर मकान से जेवरात, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामानों को चुराकर फरार हो गए.

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story