झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, गोविंदपुर के शेषनगर में सुबह अश्विन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हमले में सूरज यादव और दीपक झा पर गोली मारने का आरोप है.
सूरज का नाम कोर्ट और टिनप्लेट बाजार में हुई फायरिंग में सामने आया था. मनप्रीत हत्याकांड में शामिल लोगों पर कोर्ट परिसर के बाहर जो गोली चली थी, उसमें सूरज का नाम भी था. उसपर फायरिंग करने वालों को संरक्षण देने और हाथियार छिपाने का आरोप था. कोर्ट फायरिंग घटना के बाद जब पुलिस की टीम ने सूरज यादव के घर पर दबिश दी थी तब परिवार के लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया था, जिसमें पुलिस ने केस दर्ज किया है.
आरोपी को सफेदपोश का है संरक्षण स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज यादव और उसके गिरोह के सदस्यों को गोविंदपुर के कुछ सफेदपोश, जो जमीन का कारोबार करते हैं उनका संरक्षण हैं. कोर्ट फायरिंग की घटना के बाद से सूरज के फरार होने की स्थिति में वे सफेदपोश उसे घर खाली कराने और जमीन पर कब्जा दिलाने में इस्तेमाल करने लगे हैं. वे लोग स्थानीय पुलिस को भी मैनेज कर लेते हैं, जिससे कि सूरज के इलाके में गिरोह बंदी करने के बावजूद अबतक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई. इधर, भाजमो के केंद्रीय महामंत्री सह कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य टाटा मोटर्स अस्पताल में मृतक के परिजनों से मिले और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!

