Samachar Nama
×

Jamshedpur शादी का झांसा दे दुष्कर्म, धराया कान्वाई चालक धराया
 

Jamshedpur शादी का झांसा दे दुष्कर्म, धराया कान्वाई चालक धराया


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा के कान्वाई चालक कृपाल सिंह को पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उसपर मानगो के आजाद बस्ती की रहने वाली महिला से यौन शोषण का आरोप है. बिरसानगर थाना में कृपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.  रात पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर आठ स्थित कृपाल के मकान पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने महिला से यौन शोषण की बात स्वीकार किया है.
पुलिस के अनुसार, कृपाल सिंह का महिला से अवैध संबंध था. उसने महिला को शादी का झांसा देकर फंसाया. इसके बाद महिला के साथ बिरसानगर में रहने लगा. कृपाल महिला के साथ बिरसानगर स्थित मकान में गलत करता रहा. गर्भवती होने के बाद महिला ने कृपाल पर शादी करने का दबाव बनाया. कृपाल ने बाद में शादी करने का झांसा देकर उसका गर्भपात भी करा दिया. इसके बाद भी कृपाल महिला के साथ गलत करता रहा. पुन शादी का दबाव बनाने पर कृपाल ने महिला से मारपीट शुरू कर दी. उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद महिला बिरसानगर थाने पहुंची और घटना की लिखित शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच की.
कृपाल के खिलाफ आरोपों को सत्य पाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरिडीह के परिवार पर दहेज प्रताड़ना का केस
जमशेदपुर. गिरिडीह के डॉ. तनमय कुमार बागची और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस सोनारी थाना में दर्ज किया गया है. प्राथमिकी सोनारी गुदड़ी मार्केट डिस्पेंसरी रोड की रहने वाली नेहा कुमारी बागची ने दर्ज कराई है. उसकी शादी तनमय बागची के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.
मामले में तन्मय के पिता सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया है.

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story