
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, डिमना चौक की संगीता कुमारी हत्याकांड मामले में आरोपी पति पवन यादव उर्फ गुड्ड, ससुर देवी चन्द्र यादव (80) कुवंर सिंह रोड राजेंद्र नगर उलीडीह निवासी को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
अदालत ने दोनों पर 60-60 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया हैं. मामले के अन्य एक आरोपी संजय यादव को अदालत ने को साक्ष्य अभाव में बरी कर दिया था. सुनवाई एडीजे-2 आभाष वर्मा की अदालत कर रही है. अपर लोक अभियोजक राजीव कुमार ने बताया कि मामले में अबतक कुल 8 लोगों की गवाही हुई थी. मृतका संगीता के पिता निषद प्रसाद ने एमजीएम थाने में संगीता के पति, ससुर, नंदोषी कई पर एफआईआर की थी. बताया था कि बेटी के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे.
तार कंपनी में एजीएम के बाद बोनस पर वार्ता
टाटा स्टील के बाद शहर की अन्य कंपनियों में बोनस समझौते को लेकर यूनियन पर दवाब बढ़ता जा रहा है. तार कंपनी में वार्ता में हो रही विलंब को लेकर यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री पंकज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह ने आईआर हेड शिल्पी शिवांगी से बातचीत की. प्रबंधन ने कहा कि कंपनी की वार्षिक आमसभा माह के अंत तक होने की संभावना है. इसके बाद बोनस पर वार्ता करेंगे.
अमर और सब्बे को रिमांड पर लेगी पुलिस
यादव हत्याकांड में आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी अमर ठाकुर और सब्बे को पुलिस रिमांड पर लेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. पुलिस अदालत से उनके तीन दिनों की रिमांड मांगेगी. दोनों अमरनाथ गिरोह से जुड़े हैं. वहीं, इन्हें अमरनाथ गिरोह के हथियार कहां रखे हैं, इसकी भी जानकारी है. पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे हथियार के बारे में जानकारी लेगी. इसके साथ ही पुलिस निशू तक भी पहुंचना चाहती है.
जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!