
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, पूर्वी सिंहभूम जिले में जल्द ही पीएच, अंत्योदय और ग्रीन कार्डधारकों के बीच सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत रियायती दर पर कपड़ा वितरण शुरू होगा. इसके तहत हर परिवार को 10-10 रुपए में एक धोती या लूंगी जबकि एक साड़ी दिया जाएगा.
पूर्वी सिंहभूम जिला के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से कपड़े आवंटित कर दिए गये हैं. पूर्वी सिंहभूम जिला को दो लाख 79 हजार 393 धोती, चार लाख 17 हजार 058 साड़ी और एक लाख 36 हजार 982 लूंगी मिलना है. कपड़े आने भी लगे हैं. आने वाले कपड़ों को प्रखंड परिसर में रखना है. हालांकि ये कपड़े बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के हैं. सरकार हर साल हर परिवार को दो बार दो-दो कपड़े देती है. चूंकि वितरण देर से हो रही है, इसलिए यह पिछले साल का ही कोटा है. जहां तक कोटे के निर्धारण का मामला है, जिन प्रखंडों में किसी कारणवश 2021-22 में कुछ कपड़े अवितरित रह गये थे, उन्हें घटाकर वस्त्रत्त् आवंटित किये गये हैं. अहमदाबाद की प्रसिद्ध कपड़ा कंपनी मफतलाल इंडस्ट्रीज को धोती, साड़ी, लूंगी की आपूर्ति का ठेका दिया गया है. सभी बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने प्रखंड में तय स्थान और तिथि को वस्त्रत्त् वितरण सुनिश्चित करेंगे. उन्हें वितरण के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गये हैं.
धोती-लूंगी में 60-40 का अनुपात साड़ी तो सभी कार्डधारी परिवार को एक-एक मिलना है. परंतु धोती और लूंगी का वितरण 60 अनुपात 40 में करना है. अर्थात अगर किसी पंचायत में पुरुषों के 1000 कपड़े वितरित होने हैं तो 600 धोती और 400 लूंगी का अनुपात रहेगा. कार्डधारक पसंद के धोती या लूंगी का चुनाव कर सकते हैं.
आधार या वोटर कार्ड का विवरण भी दर्ज होगा
डीलरों को कपड़ा वितरण के विवरण में राशन कार्ड के अलावा आधार या वोटर कार्ड में से एक का अतिरिक्त विवरण भी दर्ज करने का निर्देश है. धोती-साड़ी योजना के कपड़े बांटने के लिए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों अर्थात डीलरों को प्रति वस्त्रत्त् एक रुपया कमीशन मिलेगा. डीलरों को निर्देश दिया गया है कि उन्हें कमीशन की राशि काटकर नौ-नौ रुपए के हिसाब से ही विभागीय कोष में पैसे जमा करने हैं.
जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!