Samachar Nama
×

Jamshedpur फूल तोड़ने गये युवक का 30 घंटे बाद पावड़ा तालाब में मिला शव

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन
 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी से  की सुबह से लापता युवक नितिश कुमार सिंह(29) का शव  दोपहर 12 बजे एनएच-18 पर पावड़ा तालाब से बरामद हुआ. शव को अमाईनगर के गोताखोरों ने पुलिस की निगरानी में निकाला.
नितिश कुमार पिछले 10-12 वर्षों से अपने चचेरे भाई निर्मल सिंह के पास घाटशिला में रहता था.  को दीपावली की पूजा को लेकर अपने भाभी से फूल लाने की बात कहकर घर से निकला था. फूल तोड़ने पावड़ा तालाब में उतरा तो उसके पैर फिसल गया और वह गहरे पनी में चला गया. काफी देर तक घर नहीं आने पर निर्मल सिंह ने घाटशिला थाना में  को भाई के गुमशुदा होने की शिकायत की थी. हालांकि जांच के दौरान युवक का मोबाईल व कपडा  की शाम फुलडुंगरी स्थित उसके होटल से बरामद हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि हो ना हो वह फूल तोड़ने के दौरान तालाब में डूबा हो. इसके बाद  की सुबह गोताखोर की मदद से तालाब में शव की खोजबीन की जाने लगी.


इसकी जानकारी मिलने पर मृतक नितिश का छोटा भाई नवनीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचा. भाई का शव देखने के बाद वह वीडीयो कैमरे की निगरानी में शव के पोस्टमार्टम कराने की बात कही.
दूसरी ओर, वह घाटशिला थाना में लिखित शिकायत की है कि मेरे चचेर भाई जिसके यहां नितिश रहता था, निर्मल सिंह और उसकी पत्नी ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है. नवनित ने यह भी कहा कि वह कई बार भाई को लेने आया, लेकिन उसे ले जाने के एवज में निर्मल सिंह पैसे की मांग करता था. इस संबंध में घाटशिला थाना प्रभारी विमल किंडो ने कहा कि निर्मल सिंह और उसके चाचा सह मृतक के पिता दशरथ सिंह से काफी दिनों से परिवारिक विवाद चल रहा था. मृतक नितिश चचेरे भाई के पास से अपना घर नहीं जाना चाहता था. प्रथम दृष्यटया नितिश की मौत डूबने से ही प्रतीत हो रहा है. परिवारिक विवाद के कारण  को उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका,  को पोस्टमार्टम होगा

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story