Samachar Nama
×

Jamshedpur ब्राउन शुगर के दो धंधेबाज गए जेल, तीसरे की तलाश,सिटी एसपी ने लोगों से मांगा सहयोग
 

Jamshedpur ब्राउन शुगर के दो धंधेबाज गए जेल, तीसरे की तलाश,सिटी एसपी ने लोगों से मांगा सहयोग

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, मानगो पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में शंकोसाई निवासी सनातन गोराई व पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम निवासी संजय कोटाल को पूछताछ के बाद  जेल भेज दिया. दोनों के पास से पुलिस ने  320 पुड़िया में करीब 28 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था, जिसका बाजार मूल्य 60 से 70 हजार रुपये है.

इधर, सिटी एसपी के विजय शंकर ने मानगो थाने में प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने 200 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया था. वाहन जांच में 120 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली. इनके खिलाफ थाना में एएसआई अनुज कुमार के बयान पर केस दर्ज हुआ है. मानगो पुलिस ने पुल के पास छापेमारी कर मछली ढोने वाली वैन से मंगलवार सुबह भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद कर शंकोसाई निवासी वैन मालिक सनातन एवं झाड़ग्राम निवासी चालक संजय कोटला को गिरफ्तार किया था.

सिटी एसपी ने ब्राउन शुगर बिक्री पर रोक लगाने के अभियान में आमलोगों से अपील की कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से 24 घंटे लगे रहती है. अगर आमलोग भी सहयोग करें तो नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लग सकता है. सिटी एसपी ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखकर पुलिस काम करेगी.

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story