Samachar Nama
×

Jamshedpur चाकुलिया के मालकुंडी में वन महोत्सव पर लगाए फलदार पाैधे
 

Jamshedpur चाकुलिया के मालकुंडी में वन महोत्सव पर लगाए फलदार पाैधे

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से चाकुलिया प्रखंड के मलकुंडी गांव में शनिवार को 73वां वन महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती मौजूद रहे। इस दौरान डीएफओ सुनील कुमार ने विधायक समीर मोहंती को चंदन का पौधा देकर स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर विधायक ने फलदार व छायादार पौधे लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि बरसात के मौसम में जो पौधे लगाए जाते हैं। बारिश के कारण वे जल्द ही बड़े हो जाते हैं। साथ ही हम अपने पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं।

इस अवसर पर रेंजर शशि प्रकाश रंजन, वनपाल दिनेश गोराई, जिला परिषद सदस्य धृत्री महतो, प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय, बलराम महतो, गौतम दास, पवन गिरि, तरुण महतो, मनोज उस्ताद, अमीर पोलई, जगन्नाथ महतो आदि उपस्थित थे। 

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story