Samachar Nama
×

Jamshedpur जमीन खोदकर निकाली गर्भपात की दवाएं, पटमदा में फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक में दूसरे दिन भी कार्रवाई, उपायुक्त ने कहा-कानूनी कार्रवाई को रहें तैयार
 

Jamshedpur जमीन खोदकर निकाली गर्भपात की दवाएं, पटमदा में फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक में दूसरे दिन भी कार्रवाई, उपायुक्त ने कहा-कानूनी कार्रवाई को रहें तैयार


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, पटमदा एसबीआई के समीप स्थित परिवार सेवा क्लीनिक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के नेतृत्व में  की गई छापामारी के दौरान भारी मात्रा में दवाइयों एवं अन्य सामान की बरामदगी हुई. क्लीनिक में कथित डॉक्टर आईएन चौधरी द्वारा अनैतिक कार्य करने का खुलासा होने के बाद उपायुक्त विजया जाधव ने बुधावर को सील खुलवा जांच कराई.

इस दौरान कई महत्वपूर्ण कागजात के अलावा एक्सरे रिपोर्ट, ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाली सर्जरी किट, साइन बोर्ड आदि को जब्त किया गया. उपायुक्त ने सभी कमरों की गहन तलाशी करवाई. इस दौरान क्लीनिक के पीछे खुदाई करवाकर गर्भपात की दवाएं जब्त की गईं. इसमें एक जगह पर सिर्फ इंजेक्शन के सैकड़ों खाली बोतल व कंटेनर को बरामद किया गया. इस दौरान प्रशासन द्वारा पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई. पटमदा के साइंटिफिक पैथोलॉजीकल लैबोरेटरी के नाम से जारी दर्जनों रिपोर्ट को जब्त करने के साथ ही एसडीएम को निर्देश दिया कि डॉ समीर कुमार (एमओआईसी) को लेकर पैथ लैब में जांच करें. यहां पहुंचने पर जांच टीम ने पाया कि बिना किसी सर्टिफिकेट व बिना रजिस्ट्रेशन के ही पश्चिम बंगाल निवासी अनिल चंद्र मंडल द्वारा पिछले सात वर्षों से क्लीनिक चलाया जा रहा है और उनके पास कई दवाइयां व कैमिकल स्टॉक हैं. इस दौरान उपायुक्त ने मां दुर्गा मेडिसीन कॉर्नर नामक मेडिकल स्टोर में जांच की तो वहां दुकान पर संचालक नहीं मिले और उनके बेटे से लाइसेंस के बारे में पूछने पर बताया कि रिन्यूएल कराने के लिए दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि बिना लाइसेंस के ही दवाइयां रखकर कैसे बेची जा रही हैं. उन्होंने इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, एसडीएम संदीप कुमार मीणा, एडीसी सौरव सिन्हा, डीडीसी प्रदीप प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीएसपी सुमित कुमार आदि मौजूद थे.

जमशेदपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story