Jalore में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की अब खैर नहीं, बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में रविवार को डीओआईटी सभागार में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. उपस्थित थे। गावंडे ने उप-मंडल अधिकारियों को सतर्क रहने तथा जिले में कानून-व्यवस्था पर प्रभावी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को रोकने तथा भड़काऊ पोस्ट के माध्यम से सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा ने सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक करने तथा थाना प्रभारी, बीट कांस्टेबल एवं खुफिया अधिकारियों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए। वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन, जालोर तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे तथा सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने पुलिस कंट्रोल रूम एवं अभय कमांड सेंटर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में हो रही चौबीसों घंटे निगरानी का अध्ययन करते हुए दर्ज सूचनाओं का अवलोकन किया तथा रिकार्ड संधारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों से सतर्क रहने और चौबीसों घंटे काम करने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।