उपाध्यक्ष बने सूरजमल अध्यक्ष व अमर सिंह
डॉक्टर अम्बेडकर विकास मंच की आम बैठक थड़ी,गुर्जर स्थित हर्षित गार्डन में आयोजित की गई..........
जयपुर न्यूज़ डेस्क !!! डॉक्टर अम्बेडकर विकास मंच की आम बैठक थड़ी,गुर्जर स्थित हर्षित गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से मंच की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। मंच के निवर्तमान अध्यक्ष बीएम यादव ने बताया कि सूरजमल चांदोलिया अध्यक्ष, अमर सिंह जाटव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लाल दास मौर्य महासचिव, विजय सिंह मांड्या कोषाध्यक्ष, रूपचंद वर्मा उपाध्यक्ष, राजेश आर्य संयुक्त सचिव और रतनलाल मीना संगठन सचिव चुने गए।